सीरते मुस्त़फ़ा ﷺ पार्ट - 1

सीरते मुस्त़फ़ा ﷺ

 पार्ट - 1

बिस्मिल्ला-हिर्रहमानिर्रहीम
मुह़म्मद मुस्त़फ़ा ﷺ नसब नामा :-
हुज़ूरे अक़्दस ﷺ का नसब शरीफ़ वालिदे माजिद की तरफ़ से ये है .?
1 - हज़रत मुह़म्मद ﷺ, 
2 - बिन अ़ब्दुल्लाह, 3 - बिन अ़ब्दुल मुत्तलिब, 4 - बिन हाशिम, 5 - बिन अ़ब्दे मनाफ़, 6 - बिन क़सी, 7 - बिन किलाब, 8 - बिन मुर्रह, 9 - का'ब, 10 - बिन लवी, 11 - बिन ग़ालिब, 12 - बिन फ़हर, 13 - बिन मालिक, 14 - बिन नज़र, 15 - बिन किनाना, 16 - बिन ख़ुज़ैमा, 17 - बिन मुदरिकह, 18 - बिन इल्यास, 19 - बिन मज़र, 20 - बिन नज़ार, 21 - बिन मअ़द, 22 - बिन अ़दनान।
और वालिदए माजिदा की तरफ़ से हुज़ूर ﷺ का नसब शरीफ़ ये है .?
1 - हज़रत मुह़म्मद ﷺ ,
2 - बिन आमिना, 3 - बिन्ते वह्ब, 4 - बिन अ़ब्दे मनाफ़, 5 - बिन ज़हरा, 6 - बिन किलाब, 7 - बिन मुर्रह।
हुज़ूर ﷺ के वालिदैन का नसब नामा "किलाब बिन मुर्रह" पर मिल जाता है और आगे चल कर दोनों सिल्सिले एक हो जाते हैं। "अ़दनान" तक आप का नसब नामा सह़ीह़ सनदों के साथ ब इत्तेफ़ाके मुअर्रिख़ीन साबित हैं इस के बाद नामों में बहुत इख़्तिलाफ़ है और हुज़ूर ﷺ जब भी अपना नसब नामा बयान फ़रमाते थे तो "अ़दनान" ही तक  ज़िक्र फ़रमाते थे।
📚 بخاری ج - 1، ص - 543 ،
मगर इस पर तमाम मुअर्रिख़ीन का इत्तेफ़ाक है कि "अ़दनान" हज़रत इस्माईल (अलैहिस्सलाम) की औलाद में से हैं, और हज़रत इस्माईल (अलैहिस्सलाम) हज़रत इब्राहिम (अलैहिस् सलातो व अस्सलाम) के फ़रज़न्द (बेटे) है। हुज़ूर ﷺ का ख़ानदान व नसब नजाबत वह शराफ़त में तमाम दुनिया के ख़ानदानों से अशरफ़ व आ'ला और यह वह ह़क़ीकत है कि आप ﷺ के बद तरीन दुश्मन कुफ्फ़ारे मक्का भी कभी इस का इंकार ना कर सके। चुनांचे अबू सुफ़्यान ने जब वह कुफ़्र की ह़ालत में थे बादशाहे रूम हरक़िल के भरे दरबार में इस ह़क़ीकत का इंकार किया कि या'नी नबी ﷺ आ'ला ख़ानदान हैं। हालांकि उस वक्त वह आप ﷺ के बद तरीन दुश्मन थे। और चाहते थे कि अगर ज़रा भी कोई गन्जाइश मिले तो आप ﷺ की ज़ाते पाक पर कोई ऐब लगाकर बादशाह रूम की नज़रों से आप का वक़ार गिरा दें।
📚 सीरते मुस्त़फ़ा ﷺ , सफा - 49 - 50,
इसके आगे का वाक़िया, पार्ट - 2 में, कल पोस्ट (बयान) किया जाएगा , इंशा अल्लाह...

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
आप सभी से गुजारिश है पोस्ट अच्छी लगे तो और दूसरे ग्रुप में शेयर कर दे तके सभी मुसलमान इस पोस्ट को पद सके
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हम मुहम्मद ﷺ के चाहने वाले हैं.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »